Saturday, May 28, 2016

एक टुकड़ा सूरज का


 Lets Explore

   कक्षा 6  - सामाजिक विषय 

अध्याय 3 - एक टुकड़ा सूरज का

उत्तराखण्ड प्रदेश के नव स्थापित "मॉडल स्कूल्स" में सरकार की ओर से अन्य सुविधाओं के साथ-साथ सूचना एवं प्रयोधिकी उपकरण भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. विभाग द्वारा इन विद्यालयों में  शिक्षण-अधिगम की प्रक्रिया को छात्रों के लिए रुचिकर, सरल तथा आनंद दायक बनाने के लिए निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार विषय वार ई-content विकसित करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके लिए SCERT द्वारा विभिन्न विषयों के प्रशिक्षित शिक्षिकों को यह कार्य सौंपा गया है.
मैं अपना योगदान सामाजिक विषय में ई-content विकसित करने के लिए दे रहा हूँ.
मेरे द्वारा कक्षा 6 के लिए तैयार एक अध्याय तैयार कर आपके साथ सांझा कर रहा हूँ. आशा करता हूँ कि छात्र हित में आपके बहुमूल्य सुझाव इस content को और भी अधिक प्रभावकारी बनाने में सहायक होंगे.
  • पृथ्वी- उत्तपत्ति तथा परिचय

 
Source - Vigyan Prasaar:                                                      
  • पृथ्वी का आन्तरिक भाग:

 

  •  धरातल के स्वरुप

 

  • पृथ्वी का पर्यावरण

Source - Vigyan Prasaar:                                                      
  • पृथ्वी- एक अनोखा ग्रह

No comments:

Post a Comment